तो कैसे हो आप लोग,
 मैं हूं विशाल कुमार और आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं, कि आरोग्य सेतु एप क्या होता है और इसे हम कैसे डाउनलोड करते हैं, इस ऐप को हम कैसे इस्तेमाल करेंगे इस ऐप की बेसिक जानकारियां आपको यहां पर देखने को मिलेगी, कि इस ऐप में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हो, उसके अंदर की फॉर्मेलिटी को कैसे पूरा करेंगे यह सभी जानकारियां आपको यहां पर आसान शब्दों में देखने को मिलेगी |



 • आरोग्य सेतु एप क्या है •

 आरोग्य सेतु एप एक हेल्थ को मेंटेन रखने वाला एप्स जिस गवर्नमेंट ने जारी किया है, जिससे करुणा वायरस होने वाली बीमारी से सतर्क रह सके या उसके लक्षण को देखते हुए इस ऐप को बनाया गया है, अगर आप के आस पास कोई ऐसी बीमारी आती है, तो यह ऐप आपको बताएगा करुणा वायरस कैसे सुरक्षित रहें उसकी भी जानकारियां यह  एप देगी करुणा वारिस के बचाव के तरीके भी यह ऐप में आपको देखने को मिलेगी, कैसे उस वायरस से बचा जाए उस वायरस से बचने के लिए क्या क्या किया जाए यह सभी जानकारियां आपको इस ऐप में देखने को मिलती है |


• आरोग्य सेतु एप कैसे डाउनलोड करते हैं •

 आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार में आरोग्य सेतु लिखना होगा, आरोग्य सेतु टाइप करने के बाद आप सर्च कर दें सर्च करते ही आपके सामने आरोग्य सेतु नाम का एक ऐप निकल आएगा,  उसकी आइटम कुछ तमिल टाइम बनी होगी उसको डाउनलोड कर लेना डाउनलोड करने बाद आपके फोन में वह ऐप आ जाएगी |

• आरोग्य सेतु एप को इस्तेमाल करने  के पहले जरूरी जानकारियां •

 इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ जानकारियां लेनी आवश्यक है, इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन एंड्राइड फोन होना चाहिए, अपने फोन में आप ब्लूटूथ को ऑन कर दें क्योंकि यह ऐप ब्लूटूथ की परमिशन मांगती है |

 आप की परमिशन के लिए आपको जीपीएस ऑन करना होगा | क्योंकि यह ऐप जीपीएस की भी परमिशन मांगता है, जीपीएस की मदद से आप के आस पास होने वाले हलचल ओ की मदद से यह आपको सुरक्षित रखेगा |




• आरोग्य सेतु एप कैसे इस्तेमाल करें •

 इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको दो चीज ऑन करनी होगी फर्स्ट ब्लूटूथ को ऑन करना होगा और सेकेंड अपने फोन के जीपीएस को ऑन करना होगा |

 इस ऐप को ऑन करने के बाद आपके सामने कुछ भाषाएं आपके सामने निकल कर आ जाएगी आप अपने मुताबिक अपनी लैंग्वेज को अपने भाषा को पसंद कर लो उसके बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है |

 अब आपके सामने कुछ तस्वीरें निकल कर आ जाएगी |जिसमें आपको सुरक्षित रहने के कुछ उपाय और इस ऐप के बारे में कुछ जानकारियां दी गई होगी, उसे पढ़ने के बाद अब नेक्स्ट नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करते जाए, आपके सामने रजिस्टर नाउ वाले बटन को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करनी है |

 रजिस्ट्री वाले बटन पर क्लिक करते आपके सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन जॉब को सहमति के लिए मांग रहा है उसको अलाव कर देना है, और एग्री वाले बटन पर क्लिक करके आगे वाले पेज पर चली जानी है |

अब आपके लिए कुछ परमिशन मांगेगी जिसको आपको दे देनी है अब आपके सामने एक बॉक्स बनकर आ जाएगा जिसमें आपको अपना फोन नंबर एंटर कर देना अब उसके बाद फोन पर आए हुए ओटीपी को भी फेल कर देंगे ऐसा करते ही आपका अकाउंट आपके सामने बन जाएगा |

 अब आप के मुताबिक जो जो प्रश्न पूछे जाएंगे उन सभी का उत्तर दे देना है, प्रश्नों का उत्तर देते ही आपके सामने एक हरा कलर का बटन दिखेगा जब तक वह हरा कलर का बटन है, तब तक आपके आसपास कोई बीमारी नहीं है हर रोज आप इस ऐप को चेक करना होगा अगर आप के आस पास कोई ऐसी बीमारी आती है तो आपको ऐप अलर्ट कर देगा |

[ रिजल्ट = फाइनली आप सभी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से इस ऐप की बेसिक जानकारियां सामान्य जानकारियां आपको मिल चुकी होगी इस एप में कैसे अकाउंट बनाते हैं इस ऐप को कैसे डाउनलोड करते हैं यह सभी जानकारियां आपको मिल चुकी होगी ]



{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }