तो कैसे हो आप लोग,
 मैं हूं विशाल कुमार और आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि फेसबुक ऐप होता क्या है और इसे कैसे यूज करते हैं और फेसबुक की सभी जानकारियां आप को बारीकी से यहां पर समझाई जाएगी सभी जानकारियां नीचे के पैराग्राफ में दी गई है |


• फेसबुक क्या है •

 क्या आप जानते हो फेसबुक क्या है और फेसबुक का यूज लोग क्यों करते हैं फेसबुक सोशल मीडिया का एक ऐप वह भी मुफ्त है इससे लोग अपने दोस्तों अपने परिवारों के सदस्य के साथ कनेक्ट रहते हैं यह सोशल मीडिया का सबसे अच्छा और सबसे आसान ऐप है |

• सोशल मीडिया क्या है •

 सोशल मीडिया साइट वेबसाइट और  ऐप होती है वैसे दो इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल मीडिया एप स्टेटस जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर इन सभी सोशल मीडिया का ऐप को यूज करके आप लोगों से कनेक्ट हो सकते हो, अपने परिवारों से आसानी से बात ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल से बात कर सकते हो वह भी मुफ्त में, लेकिन फेसबुक सबसे आसान और सबसे ज्यादा यूज करने वाला सोशल मीडिया एप्स इससे आप लोगों से आसानी से बातें कर सकते हो इसके लिए आपको किसी के भी नंबर या  थोड़ी सी भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी आप आसानी से उसे कनेक्ट हो सकते हो |

• फेसबुक की आवश्यकता क्यों होती है •

अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हो तो आप स्कूल या कॉलेज हमेशा अपडेट रह सकते हो अगर आपकी स्कूल के या कॉलेज के फेसबुक अकाउंट या पेज उपलब्ध है तो आप हमेशा स्कूल में होने वाले कार्यक्रम या उसकी में होने वाले छुट्टियां इत्यादि चीजों से संपर्क बनाए रह सकते हो.

अगर आपके मित्र या दोस्त आप से दूर रहते हैं तो उनके साथ आप फेसबुक से संपर्क बनाए रख सकते हो आप उनके साथ अपने तकनीकी सेवाओं की बातें शेयर कर सकते हो आप उनके साथ अपने फोटो अपने वीडियो इत्यादि चीजों को शेयर कर सकते हो वह भी आसान भाषा में.

 अगर आप किसी भी अभिनेता या किसी भी हीरोज के फैन हो तो आप उनके हर एक पीयूष अपडेट हो सकते हो उनके हर एक फोटो को देख सकते हो उनके हर एक गाने फिल्मों से अपडेट रह सकते हो अब उनके फेसबुक अकाउंट फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हो उनके हर एक वीडियो फोटो को शेयर कर सकते हो वहां पर उनकी आप प्रशंसा भी कर सकते हो.


• फेसबुक की शुरुआत •

 फेसबुक की शुरुआत 2004 में मार्क जुकरबर्ग नामक एक आदमी ने किया था, और 2004 से लेकर अभी तक फेसबुक  लगभग 90 करोड लोगों ने बजने ज्वाइन कर चुका आजकल फेसबुक में कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल में भी उपलब्ध है अब इसे मोबाइल से आसानी से ऑपरेट कर सकते हो |

• फेसबुक अकाउंट क्या होता है •

बहुत सारे लोग फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते हैं, वहां पर वह अपने बारे में लिखते हैं, वहां पर वह अपना फोटो वीडियो इत्यादि चीज शेयर करते हैं वहां पर वह अपना नाम पता डेट ऑफ बर्थ इत्यादि चीज को फील करते हैं, आप अपने मित्र का नाम फेसबुक पर सर्च करके आसानी से उसे ढूंढ सकते हो, जिससे आप उससे आसानी से बातें फोटो वीडियो शेयर कर सकते हो अपना फेसबुक अकाउंट अपने मोबाइल चाहिए क्रिएट कर सकते हो |

" चलिए अब आपको आगे की सेटिंग के प्रोसेस आपको स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिश करते हैं"


• फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं •

 स्टेप 1 -- फेसबुक अकाउंट में आएंगे सबसे पहले आपको फेसबुक ब्राउजर अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा, आप चाहो तो किसी ब्राउज़र में फेसबुक ओपन करके उसका अकाउंट बना सकते हो, मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप प्ले स्टोर से फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले.

स्टेप 2 -- फेसबुक एप्लीकेशन ओपन करते ही आपको नीचे की तरफ क्रिएट न्यू अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, उस पर क्लिक करते ही आपको अपना फर्स्ट नेम एंड सेकंड नेम ओपन कर देनी है, फुल कर दें आपको नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना.

स्टेप 3 -- अगले पेज पर आपको अपना फोन नंबर या आपके पास जो ईमेल आईडी है, वह फील करके आपको फिर से नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देनी है, नेट वाले बटन पर क्लिक करते ही आपकोवहां पर डेट ऑफ बर्थ मतलब जन्मदिन को फिल करने का ऑप्शन आएगा डेट ऑफ बर्थ को अच्छे से फिर करके नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर दे.

स्टेप 4 --अब उसके बाद आपको जेंडर चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा, आप वहां पर अपने मुताबिक यूज़ करके नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देंक्लिक करते ही, आपको दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा दूसरे पेज पर आप को पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा, अपने मुताबिक आसान सा पासवर्ड फील कर दें फिर करने के बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर दें.

स्टेप 5 -- पासवर्ड फील करने के बाद नेक्स्ट वाले बटन क्लिक करते हैं आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा वह भी आसानी से इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं आपका फेसबुक अकाउंट बिना कोई परेशानी से आसानी से क्रिएट हो जाएगा कोई परेशानी नहीं होगी !


[ रिजल्ट = फाइनली आप  इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर सकते हो, आप चाहो तो फेसबुक ऐप को इंस्टॉल करके इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो, किसी भी ब्राउज़र मैं फेसबुक को ओपन करके इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके उसमें अकाउंट क्रिएट कर सकते हो ]


{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }