तो कैसे हो आप लोग,
 मैं हूं विशाल कुमार और आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि अगर आपका भी PhonePe पर अकाउंट बनाते हो तो आप अपना नाम वहां पर फील कर देते हो परंतु कभी आपको अपना नाम चेंज करने की जरूरत होती है बदलने की जरूरत होती है या आपसे उस वक्त अपने नाम के स्पेलिंग में मिस्टेक हो जाती है तो आप कैसे अपना नाम चेंज कर सकते हो या बदल सकते हो वही बातें यहां पर हम करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |



 • PhonePe ऐप क्या होता है •

फोनपे एक मनी ट्रांजैक्शन ऐप है, जिससे आप फ्री में किसी को वॉलेट में किसी के बैंक अकाउंट में किसी के यूपीआई अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हो, बिना किसी चार्ज के आप फ्री में मनी ट्रांसफर कर सकते हो, फोन पर आपसे आप मोबाइल रिचार्ज डिश टीवी रिचार्ज कर सकते हो, और बहुत सारे बिल को भर सकते हो, बिना किसी चार्ज किया आपसे ₹1 भी चार्ज नहीं किया जाएगा, आप सभी काम एकदम फ्री में कर सकते हो और वह भी आसानी से कांटेक्ट फोनपे एप से आप गोल्ड तक भी आसानी से खरीद सकते हो |


PhonePe ऐप को डाउनलोड करने का तरीका •


  •   सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर ऐप को ओपन कर लेनी है 
  •   अब आप सर्च बार में PhonePe टाइप कर देनी है 
  •   सब पहले नंबर पर आए हुए एप्लीकेशन पर क्लिक कर देनी है 
  •   अब उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर देनी है यही एप्लीकेशन    आपका PhonePe एप्लीकेशन है |

                      Your Website Link Here 



 • PhonePe ऐप पर नाम बदलने का तरीका •


 "PhonePe ऐप पर नाम बदलने का संपूर्ण तरीका आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप देखने को मिलती है आप उसने ध्यान से देख अच्छे से पढ़े और अपना नाम PhonePe   पर चेंज कर ले"



  •  सबसे पहले आप PhonePe एप्लीकेशन  को ओपन कर ले |
  •  अब आप अपनी आईडी से उस पर लॉगइन हो जाए |
  •  अब आपको लेफ्ट साइड पर आपका लोगो दिखेगा बस उस पर आप क्लिक  कर दें |
  • अब आपके नाम के नीचे एडिट डीटेल्स का ऑप्शन आपको दिखेगा बस उस पर क्लिक कर दें |
  • अब आपको आपके सामने अपना नाम दिखेगा वहां पर आप अपना दूसरा नाम फील कर दें |
  • उसके बाद आप अपडेट चेंज पर क्लिक कर दें इससे आपका नाम आसानी से बदल दिया जाएगा |





[ रिजल्ट = फाइनली आप  इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आप आसानी से अपने PhonePe अकाउंट में पुराने नाम से नए नाम कुछ चेंज कर सकते हो इससे आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी आप ऊपर वाले आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना नाम चेंज कर दें ]



{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }