तो कैसे हो आप लोग,
 मैं हूं विशाल कुमार और आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि फोटो को एडिट तो बहुत सारे लोग करते हैं लेकिन फोटो को एडिट करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उस फोटो की बैकग्राउंड को चेंज करना होता है इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपने फोटो की बैकग्राउंड को कैसे चेंज करते हैं चेंज करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी |

• महत्वपूर्ण जानकारियां •

 अगर आपको फोटो की बैकग्राउंड एकदम आसानी से बदलनी है तो सबसे पहले आपको अपनी रियल फोटो की बैकग्राउंड को  इरेज़ करना होगा उसके लिए आपको एक अच्छी सी एप्लीकेशन की जरूरत होगी जो आपकी फोटो की बैकग्राउंड को आसानी से इरेज़ कर दे |

• एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें •

 आज की जो एप्लीकेशन है उसका नाम बैकग्राउंड इरेज़र एप जिसकी मदद से आप अपने फोटो की बैकग्राउंड को आसानी से तथा कम वक्त में इमेज कर पाओगे इस एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड कर लेनी है डाउनलोड करने की प्रोसेस नीचे बताई गई है |

*  सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करनी है |
*  उसके बाद आपको सर्च बार में बैकग्राउंड इरेज़र एप टाइप 
करना है |
*  सबसे पहली एप्लीकेशन को आप को इंस्टॉल कर लेंगे उसका आइटम कुछ ऊपर दिखाया गया हमने जैसा होगा आपको उसे डाउनलोड कर देंगे |

• एप्लीकेशन यूज़ करने का तरीका •

* अपने पहले आपको बैकग्राउंड इरेज़र ऐप को ओपन करनी है |
* उसके बाद आपको जिसकी फोटो की बैकग्राउंड को चेंज करना है उस फोटो को सेलेक्ट कर लेनी है |

* अब उसको आप अपने मुताबिक क्रॉप करना ताकि बैकग्राउंड इमेज करने में आपको थोड़ी सी भी मुसीबत ना हो |
*  फोटो को प्राप्त करने के बाद आप मेन स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको नीचे कुछ ऑप्शन देखेंगे आपको ऑटो इरेज़र मैनुअली डेंजर एंड मैजिक का ऑप्शन से अपनी फोटो को इरेज़ कर ले |

*  फोटो को चेंज कर लेने के बाद आपको ऊपर दिखाए गए धन वाले बटन पर क्लिक करके इस फोटो को आप अपने गैलरी में सेव कर सकते हो |

                        Download Your App 



[ रिजल्ट = फाइनली आप  इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी फोटो की बैकग्राउंड को इरेज़ कर सकते हो इस ऐप की मदद से आपको थोड़ी तेरी परेशानी नहीं होगी और आपकी फोटो की बैकग्राउंड इरेज़ हो जाएगी ]


{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }