HOW TO USE CHINGARI -- चिंगारी ऐप होता क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है हाल ही में टिक टॉक नामक ऐप इंडिया में बैंड किया गया CHINGARI ऐप उसी के जगह पर आया हुआ ऐप है जैसे कि आप टिक टॉक पर अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करते हो वैसे ही CHINGARI ऐप पर भी आप अपना शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हो |


तो और भाई लोग कैसे हो,
बैक दी वेलकम, वेलकम दी बैक, स्वागत है आपका एक और ब्रांड न्यू आर्टिकल में जहां पर हम कुछ नया और कुछ हटकर सीखने वाले हैं, जहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कि आप चिंगारी है क्या होता है और इसका इस्तेमाल आप कैसे करते हो आप इस पर वीडियो बना सकते हो इस ऐप की बेसिक जानकारियां जैसे की वीडियो कैसे अपलोड किया जाता है इत्यादि चीजें आपको यहां पर देखने को मिलेगी |




• CHINGARI एप्लीकेशन होता क्या है •

 यह एप्लीकेशन टिक टॉक जैसी एप्लीकेशन जिसमें आप शॉर्ट वीडियोस को देख सकते हो आप शॉर्ट वीडियो बनाकर इस ऐप पर अपलोड कर सकते हो इस एप्लीकेशन में बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिलती है इस एप्लीकेशन में आप शॉर्ट वीडियो का आनंद उठा सकते हो उस पर लाइक कर सकते हो उस पर कमेंट कर सकते हो यह सब सभी सुविधाएं आपको इस ऐप में देखने को मिलती है जैसे कि आपको टिकटोक एप्लीकेशन में देखने को मिलती थी उसी प्रकार आपको सारी बातें इस एप्लीकेशन में देखने को मिलेगी |

 • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का तरीका •


  • CHINGARI एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा |
  •  प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार ओपन कर लेनी होगी |
  •  सर्च बार में आप CHINGARI एप्लीकेशन सर्च कर दे |
  •  ऐसा सर्च करने से आप के सामने इस एप्लीकेशन का इंटरफेस निकल कर आ जाएगा |
  •  अब आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें |
  •  अब आप इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले |



• CHINGARI एप्लीकेशन की बेसिक जानकारियां •


  •  इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको ऊपर कुछ ऑप्शंस देखने को मिलते हैं |
  •  पहले ऑप्शन में आपको वीडियो का ऑप्शन मिलता है जहां पर आप वीडियो को देख सकते |
  •  दूसरा ऑप्शन में आपको न्यूज़ का ऑप्शन मिलता है जहां पर आप वीडियो के माध्यम से न्यूज़ को देख सकते हो |
  •  किसी ऑप्शन में आपको गेम्स का ऑप्शन मिलता है वहां पर जाकर आप गेम्स का आनंद उठा सकते हो |
  •  न्यूज़ वाले ऑप्शन में आपको कैटेगरी कभी ऑप्शन मिलता है जहां पर आप अलग-अलग प्रकार के न्यूज़ का आनंद उठा सकते हो |
  • लेफ्ट साइड से फ्लाइट करने पर आपको अनेक प्रकार के और सब देखने को मिलते हैं |
  •  जहां पर आपको Home, Search, Whatsapp Stutes, Profile Setting इत्यादि चीजों का ऑप्शन मिलता है जिसको आप गहराई से जान सकते हो |
  •  आप यहां पर गेम खेलकर रीवार्ड भी प्राप्त कर सकते हो |
  •  रीवार्ड के बैलेंस आपको लेफ्ट साइड देखने को मिल जाएगी |



[ रिजल्ट = फाइनली आप सभी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से इस एप्लीकेशन की  बेसिक जानकारियां आपको मिल जाएगी इस एप्लीकेशन से आप शॉर्ट वीडियो का आनंद उठा सकते हो इसमें आप गेम्स में खेल सकते हो और गेम्स खेलकर रीवार्ड भी प्राप्त कर सकते हो ]


{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }