Google Maps --- आजकल हर एक व्यक्ति गूगल मैप के बारे में जानता होगा, अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ही से एप्लीकेशन के बारे में जरुर जानते होंगे परंतु कुछ लोग इस एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते हैं यह एप्लीकेशन बस उनके मोबाइल में नाम के लिए ही डाउनलोड होता है |
इस एप्लीकेशन की सारी जानकारी उन्हें नहीं पता है वह सिर्फ यह जानते हैं कि यह एप्लीकेशन रास्ता दिखाता है परंतु उसके सारे फीचर को आज इस आर्टिकल में जानने वाले हैं इसे पढ़कर एप्स एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले पाओगे |
तो और भाई लोग कैसे हो,
वेलकम दी बैक, बैक दी वेलकम, स्वागत है आपका एक और ब्रांड न्यू आर्टिकल में जहां पर हम कुछ नया और कुछ हटकर सीखने वाले हैं, कि इस आर्टिकल में हम यह जाने वाले हैं की एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है या हम आज यह भी जानेंगे कि हमारा आसपास कौन-कौन सी जगह कितने कितने दूरी पर है और वहां पहुंचने के लिए कितना समय लगेगा यह सभी जानकारियां आज इस आर्टिकल में आपको प्राप्त होगी |
• Google Maps क्या होता है •
गूगल मैप एक सोशल नेटवर्क एप्लीकेशन है जिससे आप अपने आसपास के एरिया के बारे में ज्यादा जानकारी ले पाते हो वह भी अपने स्मार्टफोन की मदद से पालक के दिनों में लोग एक दूसरे से पूछ कर एक जगह से दूसरी जगह जाया करते हैं परंतु आजकल इंटरनेट का जमाना है जहां पर लोग अपने स्मार्टफोन की मदद से एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाते हैं उनको किसी भी व्यक्ति से पूछने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि वह अपने स्मार्टफोन से ही आसानी से अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं |
• एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का तरीका •
- सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर ऐप ओपन कर लेनी होगी |
- उसके बाद आपको प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार को ओपन कर ले |
- अब सर्च वार्ड में Google Maps सर्च कर दे |
- ऐसा करने से यह एप्लीकेशन सबसे ऊपर आपको मिल जाएगा |
- अब आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें |
- अब इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड या अपडेट कर ले |
• Google Maps की बेसिक जानकारियां •
- यह एप्लीकेशन सारे स्मार्टफोन में उपलब्ध होती है परंतु आप इसका इस्तेमाल अच्छी तरह से नहीं करते हो |
- इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना लोकेशन इनेबल करना होता है जिससे यह एप्लीकेशन आपके लोकेशन का पता लगा लेता है |
- ऐसा करते ही इसे इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है |
- अगर आपको अपने आसपास के एरिया के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको इस एप्लीकेशन में ऊपर की तरफ बॉक्स में किसी भी चीज का नाम लिखकर नियर मी टाइप कर देना है जिसकी मदद से उस चीज का लोकेशन दिखा देगा |
<
- इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती है जोकि आपको इंसटेंट कोई नहीं बताता |
- मैप में देखने के लिए आपको 3-3 सोर्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने एरिया को और भी गहराई से जान सकते हो |
- अगर आप कहीं ट्रेवल करके जा रहे हो तो आपको ट्राफिक में फस जाते हो परंतु यह एप्लीकेशन आपको जिस पी एरिया में ट्रैफिक है यह चीज आपको यह एप्लीकेशन पहले ही बता देता है |
[ रिजल्ट = फाइनली आप सभी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से गूगल मैप के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध है आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना अच्छी तरह से जान जाओगे अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हो ]
{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }
1 Comments
Play casino - No.1 for the Casino Guru
ReplyDeleteNo worrione longer have the opportunity to 바카라 사이트 go to the casinos or https://sol.edu.kg/ read www.jtmhub.com the reviews of the slots https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ you love. But they're not always the same. Sometimes you have a new online