Whatsapp Payment Feature --- बहुत सारे जनरल एप्लीकेशन में पेमेंट मेथड का ऑप्शन दिया गया है जैसे कि ट्रूकॉलर और ऐमेज़ॉन पर भी पेमेंट मेथड का ऑप्शन आ गया है और बहुत सारी एप्लीकेशन जो कि आप इस्तेमाल करते हो उन सभी में लगातार पेमेंट में ऑप्शन की आने वाली है,


 यह सभी में व्हाट्सएप क्यों पीछे रहेगा उसने भी अपने ब्राउज़र में पेमेंट ऑप्शन लाने वाला है जो कि आपको अपडेट करते ही मिल जाएगा जिसमें आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पेमेंट को आसानी से ट्रांसफर कर पाओगे यह सभी काम यूपीआई की मदद से होगा |


तो और भाई लोग कैसे हो,

वेलकम दी बैक, बैक दी वेलकम, स्वागत है आपका एक और ब्रांड न्यू आर्टिकल में जहां पर हम कुछ नया और कुछ हटकर सीखने वाले हैं, कि व्हाट्सएप के नई पिक्चर पेमेंट ऑप्शन का जो कि आपको हाल ही में पता चला होगा इस ऑप्शन में आपको व्हाट्सएप के पॉइंट पर ही पेमेंट का ऑप्शन दिखाई दे देगा जिसकी मदद से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर पाओगे |



• Whatsapp Payment क्या होता है •


 व्हाट्सएप में आई हुई नई फीचर व्हाट्सएप पेमेंट जिससे आप अपने अकाउंट से दूसरे का अकाउंट में पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर पाओगे यह ऑप्शन आपको व्हाट्सएप के अपडेट करने के बाद आपके ब्राउज़र में मिल जाएगी जैसे कि आप फोन पर और अगर एप्लीकेशन से पैसे को ट्रांसफर करते हो वैसे ही आपको व्हाट्सएप के इस एप्लीकेशन से पैसे को ट्रांसफर करना होगा |

 

• एप्लीकेशन को अपडेट करने का तरीका •


  • सबसे पहले आपको अपने  प्ले स्टोर ऐप ओपन कर लेनी होगी |
  •  उसके बाद आपको प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार को ओपन कर ले |
  •  अब सर्च वार्ड में Whatsapp सर्च कर दे |
  •  ऐसा करने से यह एप्लीकेशन सबसे ऊपर आपको मिल जाएगा |
  •  अब आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें |
  •  अब इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड या अपडेट कर ले |



• Whatsapp Payment Feature की बेसिक जानकारियां •


  •  नई पिक्चर का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि यह ऑप्शन भारत में कुछ लोगों को ही प्रभावित किया जाएगा उसके बाद सारे यूजर्स को भारत में इस ऑप्शन को दे दिया जाएगा |


  •  भारत में व्हाट्सएप के लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर है परंतु एक साथ सबको देना उचित नहीं होगा क्योंकि इसके डिश एडवांटेज भी देखे जाएंगे इसलिए भारत में सिर्फ 20 लाख यूजर को ही व्हाट्सएप का नया फीचर देने का अनुमति हुई है |


  •  अगर आप चेक करना चाहती हो कि आपके व्हाट्सएप में यह फीचर आया है कि नहीं तो आपको व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर जाकर ऊपर वाले 3 dot पर क्लिक करना होगा वहां पर आपको पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा अगर आप में वह ऑप्शन है तो आपको यह ऑप्शन क ला उठाने का मौका मिल सकता है |


  •  आपको पेमेंट पर क्लिक करके बात जैसे कि आप यूपीआई में रजिस्टर करते हो उसी प्रकार से आपको इसमें अपना अकाउंट यूज कर कर बाकी के सारे फॉर्म फॉर्मेलिटी को भरकर आपको सबमिट करना है |


  •   उसके बाद आप यूपीआई से दूसरे अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हो जैसे कि आप अगर एप्लीकेशन में किया करते थे |


  •  व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर भी आपको पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा अगर आपके फ्रेंड ने भी पेमेंट ऑप्शन को एक्टिवेट किया है तो आपको डायरेक्ट वहां पर पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा परंतु आपके दोस्त ने अगर पेमेंट ऑप्शन इनेबल नहीं किया है तो आपको वहां पर यूपीआईडी फील करने का ऑप्शन आ जाएगा जिससे आप पैसे को ट्रांसफर कर सकते हो |


  •  आपको व्हाट्सएप के चैट ऑप्शन में भी आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप फोटो को सेंड करते हो वहीं पर अटैचमेंट का ऑप्शन से आप पेमेंट का ऑप्शन भी मिल जाएगा |


  •  अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिला है तो आपको बस कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा और आपके  व्हाट्सएप में यह ऑप्शन हमेशा के लिए दे दिया जाएगा बस आपको बस कुछ दिन ही इंतजार करना होगा ]


[ रिजल्ट = फाइनली आप सभी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से ऑप्शन को इनेबल कर सकते हो जैसे कि आपको ऊपर बताए गया है वैसे वैसे आप को फॉलो करना है और एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी आपको बेसिक के रूप में दे दी गई है और आप इस एप्लीकेशन को यही ऑप्शन को इस्तेमाल करते करते इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर दोगे ]


{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }