install software in android -- जब हमारा फोन खराब हो जाता है या उसका पूरा सॉफ्टवेयर खत्म हो जाता है | तो जब हम अपने आप मोबाइल फोन ऑन करते है, तो वह नहीं होता और केवल जिस कंपनी का है, उसका नाम ही आता है | इस स्थिति में हम लोग अपने मोबाइल फोन को ऑन नहीं कर पाते और किसी दुकान में जाकर बिना मतलब के बहुत सारे पैसे खर्च देते हैं |
इस आर्टिकल में मैं आपको कैसे ठीक बताने वाला हूं , जिसकी मदद से आप लोग बिना पैसे खर्च किए अपने मोबाइल फोन को ऑन कर सकते हो | इस ट्रिक की मदद से आप लोग बिना कहीं जाए और बिना किसी समस्या के अपना फोन ऑन कर सकते हैं | वह भी कुछ ही देर में इस को ट्रिक करने के लिए आपको केवल तीन चीजों की जरूरत होती है :
* खराब फोन
* U.S.B
* लैपटॉप
• install software in android क्या होता है •
एंड्राइड सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है , जिसकी वजह से हमारा फोन ऑन रहता है या काम करता हैं | बिना किसी सॉफ्टवेयर के मोबाइल फोन डेड पड़ जाता है | इस ट्रिक की मदद से हम लोग अपने मोबाइल फोन में कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके अपना मोबाइल फोन अच्छा कर सकते हैं | बिना किसी सॉफ्टवेयर के कोई भी मोबाइल फोन ऑन नहीं रहता | हर मोबाइल फोन में कोई ना कोई सॉफ्टवेयर होना जरूरी होता है | सॉफ्टवेयर एक कैसा कारण है , जिसकी मदद से हम अपना मोबाइल फोन अच्छी तरह से चला सकते हैं या इसको यूज़ कर सकते हैं |
• install software in android की बेसिक जानकारियां •
- इस ट्रिक को करने के लिए आप सभी को सबसे पहले कोई भी रोम इंस्टॉल करना पड़ेगा | जिसे हम स्टॉक रोम भी कहते हैं | हर फोन का अलग-अलग रोग होते हैं | हम लोग गूगल पर जाकर स्टॉक रोम डाउनलोड फोर , जो भी आपका मोबाइल सेट है , वह टाइप करके सर्च कर लेते हैं |
- उसके बाद हमारे सामने कुछ वेबसाइट आते हैं | इस वेबसाइट में हमारे मोबाइल सेट से जो रोम मिलता है | वहां जाकर हम रोम डाउनलोड कर लेते हैं |
- उसके बाद हमें अब एसपी फ्लैश टूल को अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करके , इसकी मदद से ही अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं | सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए हमें गूगल पर जाकर सर्च बार में फ्लैश टूल को सर्च करके | इसका ऑफिशल वेबसाइट में जाकर वहां से इसे इंस्टॉल करना होगा |
- उसके बाद हमें अपने लैपटॉप में यूएसबी ड्राइवर को इंस्टॉल करना पड़ेगा | यही सॉफ्टवेयर हमारे मोबाइल फोन से कनेक्ट होकर या आईडेंटिफाई करेगा |
- कि हमारा मोबाइल फोन किस कंपनी का है | इसे डाउनलोड करने के लिए , हमें गूगल मैं जाकर सर्च करना होगा , कि यूएसबी ड्राइवर फोर , हमारे जो भी फोन सेट है , वह टाइप कर वहां पर सर्च करना होगा |
{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }
6 Comments
Nice
ReplyDeleteBest app
ReplyDeleteGoog
ReplyDeleteNYC
ReplyDeleteThe best
ReplyDeleteFor kind of|this sort of|this sort of} mould, a mould producer may even design, construct, and take a look at a single cavity device earlier than making an attempt to create the multi-cavity device. Of course, the multi-cavity Fingerprint Scanners Door Locks device must repeat the designing, prototyping, building, and testing phases too. Material or witness of fabric protruding from gate area after gaterunnerhas been faraway from the injection molded half. We are the originator of a full digital manufacturing platform that delivers on-demand additive and traditional manufacturing companies. From fast prototyping to appearance models and volume manufacturing, Quickparts operates essentially the most advanced know-how and possesses the expertise to handle any additive manufacturing project. Injection molding is the method of forcing heated thermoplastics right into a mould cavity to create a desired element.
ReplyDelete